(हरिद्वार दिसम्बर 24 कुल भूषण शर्मा) गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में चल रहे 88वें अखिल भारतीय स्वामी श्रद्धानंद हॉकी टूर्नामेंट के द्वितीय दिन हाॅकी के तीन मुकाबले हुए जिनमें शाहबाद मार्कण्डा तथा सैफई स्पोर्टस कालेज ने अपने-अपने मैच जीते जबकि गुरुकुल कांगड़ी ने वाॅक आॅवर से अगले क्रम में प्रवेश किया। इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने मुख्य अतिथि के रूप में टीमों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज तकनीकी युग में जहां व्यवस्थाओं में परिवर्तन जो समाज की बुनियादी जरूरत के रूप में जीवन की शैली का अंग बन गया है। ऐसे समय में पुरातन संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में गुरुकुल कांगड़ी निरन्तर प्रयासरत है जिसके परिणामस्वरूप भारतीय शैली की हाॅकी को जीवन्त बनाए रखने का प्रयास इस टूर्नामेंट के माध्यम से किया जा रहा है जो सराहनीय है।
शाहाबाद मार्कण्डा ने साई सोनीपत को 2: 0 से हराया
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि खेलो के विकास में गुरुकुल सदैव अग्रणी भूमिका का निर्वहन करता रहा है। गुरुकुल के इस आयोजन के माध्यम से देश के अनेक हाॅकी खिलाड़ी इसी मैदान पर खेलते हुए उन्नति के शिखर पर पहुंचे है।
पहला मैच शाहबाद मार्कण्डा और साई सोनीपत के मध्य खेला गया जिसमें शाहबाद मार्कण्डा ने 2-1 से जीत हासिल की। शाहबाद मार्कण्डा के मनीष राणा ने पैनल्टी कार्नर के माध्यम पहला गोल मैच के 13वें मिनट में किया, जबकि साई सोनीपत मैच के हाॅफ टाईम तक कोई गोल नहीं कर सकी। हाॅफ टाईम के बाद प्रारम्भ हुए खेल में एक बार फिर शाहबाद मार्कण्डा के मनप्रीत ने 46वें मिनट में फील्ड गोल करते हुए अपनी टीम को 2 गोल की बढ़त दिलाई। मैच की अन्तिम अवधि में साई सोनीपत के महिपाल ने 57वें मिनट में फील्ड गोल के माध्यम से गोल करते हुए अपनी टीम का खाता खोला। अन्तिम समय तक साई सोनीपत की टीम कोई अन्य गोल नहीं कर सकी। परिणामस्वरूप शाहबाद मार्कण्डा 2-1 से विजयी रही।
दूसरा मैच गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय और टाउनहाॅल क्लब शाहजानपुर के मध्य खेला जाना था परन्तु टाउनहाॅल की टीम अपने व्यक्तिगत कारण से टूर्नामेंट में प्रतिभाग किए बिना तथा वापस लौट जाने के कारण गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की टीम को वाॅक ओवर कर दिया गया।
तीसरा मैच हाॅकी हिम हिमाचल एवं सैफई स्पोर्टस कालेज के मध्य खेला गया, जिसमें सैफई स्पोर्टस कालेज 3-0 से विजयी रहा। सैफई स्पोर्टस कालेज की ओर से मैच के 23वें तथा 52वें मिनट में फाद खान ने 2 फील्ड गोल किए जबकि 1 गोल मैच के 17वें मिनट में आकाश यादव द्वारा किया गया। परिणामस्वरूप सैफई स्पोर्टस कालेज 3-0 से विजयी रही।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो0 दिनेशचन्द्र भट्ट भेल डीजीएम, आई0जे0 सन्धु, डा0 यशवीर सिंह, डा0 योगेश शास्त्री यशपाल सिंह राणा पार्षद नागेन्द्र राणा राजीव त्यागी डा0 शिव कुमार डा0 राकेश भूटियानी सुनील कुमार गन्धर्व सैन, रूपलाल अरविन्द वीरेन्द्र असवाल, वीरेन्द्र पटवाल हेमन्त सिंह नेगी सुशील रौतेला मुकेश कपिल पूर्व हाॅकी खिलाडी बबली गोगी इत्यादि उपस्थित रहे। व्यवस्थाओं के संचालन में एन0सी0सी0 कैडेट, बी0पी0एड0 तथा एम0पी0एड0 छात्र एवं शोधार्थियों का योगदान सराहनीय रहा।
मैचों का संचालन गुरुबाज सिंह तथा अभिनव मिश्रा द्वारा किया गया जबकि तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में गुरप्रीत सिंह आशुतोष वर्मा तथा इन्द्रपाल सिंह ने दायित्व का निर्वहन किया। सभी मैचों का कुशल संचालन टूर्नामेंट डायरेक्टर फहीम मोहम्मद के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।