मान्सिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया ।


     देवबंद । राजकीय चिकित्सालय मे आयोजित मान्सिक स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ करते हुए क्षेत्रिय विधायक ब्रिजेश सिंह ने कहा, कि  मान्सिक रोग के बढते  मरीजों की संख्या के लिए बदली जीवन शैली को जिम्मेदार बताया । विधायक ने संस्कारों का महत्व बताते हुए समझाया कि यदि हम अपने संस्कारों के अनुसार जीवन यापन करें तो बहुत बुराइयों से बच सकते है और तनाव मुक्त रहेगे ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहारनपुर बी०एस० सोढी ने कहा कि देश मे अनेक प्रकार की समस्याओं के चलते लगभग 85% लोग मान्सिक रोग के शिकार है , जिनकी समय रहते पहचान करके चिकित्सा का किया जाना अति आवश्यक है । डा० सुखपाल सिंह  प्रभारी कित्सा प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी ने कहा, कि अनेक प्रकार के तनाव के कारण ही मान्सिक रोगियों की संख्या लगातार बढ रही है । ऐसी स्थिति मे चिकित्सा जगत को विशेष प्रयास करके मान्सिक रोग से ग्रसित लोगों को काउंसलिंग दवाई आदि के साथ उनकी समस्याओं, जिनके कारण व्यक्ति ऐसे स्टेज पर पहुंचता है, उससे बाहर निकालना चाहिए । चिकित्साधीक्षक डा० इन्द्राज सिंह ने बताया कि बढती मान्सिक रोग समस्या के समाधान के लिए प्रत्येक महीने के दूसरे बृहस्पतिवार को सहारनपुर से देवबंद चिकित्सालय मे चिकित्सकों की टीम आती है और मान्सिक रोगियों का काउन्सिलिंग के माध्यम से इलाज करती है । आज के शिविर मे 82 मान्सिक रोगियों का परीक्षण और काउन्सिलिंग के द्वारा इलाज किया गया । बाहर से आई टीम मे देवेन्द्र सिंह, अंशिका, डा० सुमित, हरविन्द्र, विभु प्रताप  (तम्बाकू प्रकोष्ठ ),श्रीमती बुशरा अंसारी, श्रीमती कविता ,ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक आदेश पवार, ममता त्यागी, मोती लाल, रविन्द्र कुमार, पूनम त्यागी, अरुण कुमार, भूप सिंह आदि समस्त चिकित्सालय स्टाफ उपस्थित रहा ।